July 26, 2024

*कैच द रेन’ प्रोजेक्ट के तहत पेंटिग प्रतियोगिता, कार्यक्रम का हुआ आयोजन* अमिट रेखा – दुर्गेश कुमार यादवधानी – महराजगंज।

Spread the love


आज ब्लाक धानी में नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (उ० प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज की जिला युवा अधिकारी सुश्री सीमा पाण्डेय महोदया एवं लेखालिपिक श्री विरेन्द्र प्रताप सिंह जी के दिशानिर्देशन में और धानी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एन०वाई०वी) दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव के नेतृत्व में नेहरू युवा मण्डल बरडाड़ के द्वारा कैच द रेन प्रोजेक्ट के तहत युवा मण्डल बरड़ाड और युवा मण्डल करमहां एवं युवा मण्डल बरगाहपुर के युवक एवं युवतियों द्वारा जल संरक्षण को कैसे पेपर पेंसिल और कला के माध्यम से बखूबी उकेरे और चित्र में यह प्रदर्शित करने का की जल को किस-किस  प्रकार से संरक्षित किया जा सकता हैं लगभग सभी ने अच्छी पेंटिग और उसमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय सुन्दर और चित्र के माध्यम से जल संरक्षण को ब्या करने वालों को प्लेट दे कर पुरस्कृत किया गया बाकी सभी को कापी पेन सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जो सहायक अध्यापक विरेन्द्र सहानी व प्रद्युम्मन कुमार गुप्ता युवा मण्डल अध्यक्ष करमहां एवं दुर्गेश कुमार यादव व शीला यादव एन०वाई०वी धानी के द्वारा मुकेश प्रजापति प्रथम स्थान व मुस्कान सहानी को द्वितीय एवं सूरज मौर्या को तृतीय पुरस्कार दिया गया और और सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । शिक्षक विरेन्द्र सहानी को अपना अमूल्य समय देने के लिए दुर्गेश कुमार यादव द्वारा पेन भेट कर आभार प्रकट किया । इस अवसर पर एन० वाई० वी दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव के साथ – साथ प्रद्युम्न कुमार गुप्ता युवा मण्डल अध्यक्ष करमहां व सदस्य  शैलेन्द्र कुमार सहानी, अरूण विश्वकर्मा, अभि गुप्ता, सूरज कुमार मौर्या, पवन नाथ यादव, रिया सहानी, प्रिया शर्मा, शिवांगी मद्धेशिया, मुस्कान सहानी, मुकेश प्रजापि, इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।Attachments area

54150cookie-check*कैच द रेन’ प्रोजेक्ट के तहत पेंटिग प्रतियोगिता, कार्यक्रम का हुआ आयोजन* अमिट रेखा – दुर्गेश कुमार यादवधानी – महराजगंज।