June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज। यूपी के महराजगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब कुछ लोग एक बेशकीमती अष्टधातु की भगवान बुद्ध की मूर्ति नेपाल ले जा कर बेचने के फिराक में थे । जिसके बाद पुलिस ने शिकारपुर के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से लगभग 6.50 किलो की अष्टधातु की मूर्ति बरामद हुई है जिसकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही है । अष्टधातु की मूर्ति बरामद करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25000 का इनाम भी दिया है ।पुलिस के गिरफ्त में खड़े ये दो लोग काफी शातिर किस्म के चोर हैं जो सदर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर के पास भगवान बुद्ध की बेसकीमती अष्टधातु की मूर्ति को छोले में रखकर उसको बेचने की बातें कर रहे थे । इसकी सूचना मुखबीर ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दौड़ाकर पकड़ा और इनकी तलाशी ली तो इनके पास से बेसकीमती अष्टधातु की भगवान बुद्ध की मूर्ति बरामद हुई । जब पुलिस से मूर्ति का वजन कराया तो यह साढ़े छह किलो का है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में बताई जा रही है । पुलिस दोनों अभियुक्त के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आज जेल भेजा रही है वही पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इन शातिर चोरो के अपराधिक इतिहास खागले जा रहे है वही एसपी ने बेसकीमती अष्टधातु की मूर्ति बरामद करने वाली टीम को 25 हज़ार का इनाम भी दिया है।Attachments area

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com