अमिट रेखा बिरेंद्र यादवनवतनवा महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 25.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय , उ0नि0 गौरव यादव, का0 कुलदीप यादव , का0 सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा मुकबीर खास की सूचना पर मु0अ0स0 073/2021 धारा 41/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त गण 1. गणेश पुत्र परदेशी निवासी चण्डीथान थाना नौतनवा जनपद महराजगंज उम्र करीब 25 वर्ष ,2.रोशन पुत्र मोहम्द अली निवासी वार्ड नं0-02 विस्मिल नगर थाना नौतनवा जनपद महराजगज उम्र 21 वर्ष को समय करीब 11.15 बजे बाईपास गैस एजेन्सी नौतनवा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा० न्यायालय किया गया ।
541800cookie-check*थाना नौतनवा पुलिस द्वारा चोरी के मोटरसाइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार