कृषि विभाग की बैठक करते जिलाधिकारी
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार द्वारा कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के प्रगति के संदर्भ में जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को जनपद में किसान मेला आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न विभाग “आत्मा” योजना में आवंटित धन का उपयोग करते हुए किसानों को लाभ पहुंचायें। लखनऊ में आयोजित होने वाले किसान मेले में जनपद के प्रगतिशील किसानों को भी भेजने का निर्देश दिया, जिससे वे मेले में प्रदर्शित अद्यतन तकनीकियों, योजनाओं आदि के बारे में जान सकें और उनका लाभ उठा सकें। मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने मेले में महिला स्वयं समूह की सदस्यों को भेजने का भी सुझाव दिया, जिसे जिलाधिकारी ने मान लिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, उपनिदेशक कृषि डॉ राजेश कुमार, जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चन्द्र यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.पी. सिंह समेत संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा