September 16, 2024

जिले के खेसरहा ब्लाक के चर्चित ग्राम पेंडारी बुजुर्ग ग्राम पंचायत में पात्रो को मिलने वाला सरकारी आवास व शौचालय योजना में भारी झोल ,

Spread the love

सरकारी धन का बड़े पैमाने पर गोलमाल बंदरबांट कर लेने की चर्चा जोरों, निष्पक्ष हो जांच तो खुलेंगे चौंकाने वाले राज ,

अमिट रेखा दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थ नगर , जिले के खेसरहा विकास खंड के चर्चित ग्राम पेंडारी बुजुर्ग के तमाम नागरिकों अपात्रों को सरकारी योजना अंतर्गत मिलने वाला सरकारी आवास जहां पात्र बना कर दिया गया है, वहीं वर्तमान सूची में शामिल अपात्रों के नाम पात्र बना कर दिया जा सकता है इस खेल में गांव के कई पदाधिकारी से लेकर ब्लाक स्तर के भी लोग सामिल है जो कि बड़े सेटिंग के तहत हुआ और होने वाला भी है ,तो वहीं जिन गरीब पात्रों से गांव के एक्का दुक्का लोग के निजी इनंटेशन है उन गरीब पात्रो के नाम आवास की सूची में शामिल होने के बाद भी काट दिए जाते हैं जबकि हर अवस्था में उक्त लोग पात्र हैं, यह खेल पेंडारी बुजुर्ग गांव के दो पदाधिकारी व दो गांव से लेकर सरकारी कर्मचारी ब्लाक स्तर काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं जिससे गरीब पात्रों की घोर उपेक्षा के साथ बड़ा हानि पहुंचाने से संबंधित मामला तो है ही साथ ही शासन की मंशा पर पानी फेरने से जुड़ा मामला है , रही पात्रों को शौचालय मुहैया कराने की तो उसमें भी बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी व सरकारी धन के गोलमाल बंदरबांट किए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर है, जिसका खुलासा अगले सप्ताह में प्रकाशित खबर अखबार में हो सकता है।

19650cookie-checkजिले के खेसरहा ब्लाक के चर्चित ग्राम पेंडारी बुजुर्ग ग्राम पंचायत में पात्रो को मिलने वाला सरकारी आवास व शौचालय योजना में भारी झोल ,