खेल गतिविधियों को बढावा देने तथा प्रतिभाओं को आगे लाने का करें कार्य
खेल मैदानो के अतिक्रमण/अवैध कब्जे को एसडीएम हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करें
खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिये सभी मिल कर करें कार्य
ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने के साथ ही उन्हे करें प्रोत्साहित-डीएम
देवरिया ब्यूरो।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होने खेल गतिविधियों को सक्रियता के साथ आगे बढाये जाने का निर्देश दिया। कहा कि जो भी संसाधन उपलब्ध है, उसका समुचित उपयोग करते हुए जनपद में छिपे प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य किया जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतो में उपलब्ध खेल के मैदानो में यदि अवैध कब्जा या अतिक्रमण हो, तो उसे तत्कालिक रुप से हटवायें। तहसीलो में भी खेल प्रोत्साहन समिति की नियमित बैठकों का आयोजन अनिवार्य रुप से किये जाये।
जिलाधिकारी ने तहसील स्तरीय पर भी खेल एवं विकास प्रोत्साहन समिति गठित कर उसका नियमित रुप से बैठक आयोजित कर खेल गतिविधियों को बढावा देने का निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिया। पाया गया कि बरहज तहसील को छोडकर अन्य सभी तहसीलों इस समिति की बैठक क दी गयी है। बरहज में भी इस समिति का बैठक कराये जाने का निर्देश उन्होने दिया। उन्होने कहा कि ग्राम सभाओं में खेल के मैदानो के लिये जमीन आरक्षित रहती है। ऐसे जमीनो को खेल मैदान के रुप में विकसित किया जाये। उन्होने कहा कि सभी विकास खंडो में दो मिनी स्टेडियम विकसित किये जाने के तहत उप जिलाधिकारी व खेल विकास अधिकारी इसका चिन्हांकन सुनिश्चित करते हुए उसे पूर्ण रुपेण विकसित करे। उन्होने डीसी मनरेगा को निर्देश दिया कि ऐसे खेल मैदानो को चिन्हित कर उनमें मनरेगा से कार्यो को करायें। उन्होने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी खेल मैदानो में अतिक्रमण की सूची भी तैयार कर उसे प्रस्तुत करेगें, ताकि कितने कब्जे हटे, उसका अनुश्रवण भी किया जा सके।
गूगल मीट में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज द्वारा पिछली कार्यवाहियो से लेकर बैठक की एजेन्डा बिन्दुओं की समीक्षा करायी गयी। इस बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, बरहज संजीव यादव, सलेमपुर ओम प्रकाश, भाटपाराररानी धु्रव शुक्ला, ताइक्वान्डो सचिव गिरीश सिंह, रवि वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष राय अन्य अधिकारी गण जिला ओलम्पिंक संघ के सदस्य अजय जायसवाल, आदि जुडे रहे।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु