July 27, 2024

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने केंद्रो का किया निरक्षण

Spread the love

दिया आवश्यक निर्देश

अमिट रेखा – नन्हे तिवारी
बघौचघाट-देवरिया

देवरिया जिले के विकास खण्ड पथरदेवा में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा दुबे द्वारा रेंडमली 5 केंद्रों का निरीक्षण किया गया और वजन पंजिका से मिलान करते हुए बच्चों के वजन एवं लम्बाई की जांच की गई। विदित हो कि दिनांक 17.06.21 से 24.06.21 तक सघन वजन अभियान चलाकर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपने सर्वे क्षेत्र के सभी 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन करना है। और इसकी रिपोर्ट तैयार कर तुरंत बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा करना है जिससे कि रिपोर्ट ऑनलाइन हो सके।सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बच्चों को रंगों, अंकों, आदि का ज्ञान कराने के लिए सामग्री बाल विकास कार्यालय से दी जा रही है और एक बक्सा भी जिसमे वो अपना सामान भी रख सके और सामान गायब न हो। इन गतिविधियों को छोटे बच्चों को कराने से उनके मानसिक, भावनात्मक, संवेगात्मक, एवं शारिरिक गतिविधियों का विकास होगा।ब्लाक पथरदेवा में 44 पुरूष तो 32 महिला ग्राम प्रधान भी चयनित हुई है, महिलाओं की सबल भागीदारी को देखते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधान भाई बहनों से अपील किया है कि आप आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर बच्चों का वजन करवाये और अतिकुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी ले तथा उनके अभिभावकों को जो 45+ हैं या 18+ है जाकर हर हाल में टीका लगवा ले जिससे बच्चे का जीवन और सुरक्षित हो सके।

66210cookie-checkबाल विकास परियोजना अधिकारी ने केंद्रो का किया निरक्षण