अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
भटनी देवरिया। भटनी क्षेत्र के महादेवा प्राथमिक विद्यालय में दिन शनिवार को छात्रों में जूता वितरण किया गया।ये जूते ज्यों ही इन नन्हे मुन्ने छात्रों के हाथों में गए कि उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।इस जूता वितरण के दौरान प्रबन्धक राम आशीष,शिक्षक जयप्रकाश सिंह,दिलीप वर्मा,शिक्षा मित्र प्रेमशीला देवी,बिन्दा देवी मौजूद रहीं।बताते चलें कि यूपी सरकार अब धीरे धीरे चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोल रही।
411300cookie-checkछात्रों में हुआ शूज़ वितरण
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप