- फरेंदा में दुकानों के सामने मालवाहक वाहनों से उतर रहे सामान से लग रहा जाम शीषर्क से अमिट रेखा ने खबर किया था प्रकाशित
अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
फरेंदा कस्बे में लगने वाले जाम को अमित रेखा ने काफी प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था खबर का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने कस्बे में अभियान चलाकर अतिक्रमण से सड़क को मुक्त कराया।
एसडीएम फरेन्दा राजेश जायसवाल मो फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र थानाध्यक्ष फरेन्दा गिरीश उपाध्याय ने रविवार की दोपहर फरेन्दा कस्बे में सड़क की पटरी पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराया इस दौरान जेसीबी के माध्यम से पक्का निर्माण को ध्वस्त ही कर दिया। अतिक्रमण की कार्रवाई पर कस्बे में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण को पहले ही हटा लिया था। इओ फरेंदा अवध प्रकाश सिंह ने बताया कि बीच गोरखपुर- सोनौली मार्ग पर बीच सड़क से साढ़े 32 फीट व अन्य सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया है। दुकानदारों को हिदायत भी दी गई है। अगर वह दुबारा अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान बढ़ी संख्या में पुलिस बल पर नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई