September 12, 2024

नहीं रहे पत्रकार के के तिवारी उर्फ़ छोटे तिवारी

Spread the love

असामयिक निधन से नगर में शोक की लहर

अमिट रेखा- परवेज आलम भटनी देवरिया।

भटनी नगर के मेन रोड के रहने वाले और राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार रहे कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ छोटे तिवारी का इलाज़ के दौरान दिल्ली जाते समय रास्ते मे ही निधन हो गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार कृष्ण कुमार तिवारी का इलाज़ मेडिकल कालेज में चल रहा था की अचानक तबियत ज़्यादा बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर एम्स दिल्ली को चल पड़े की नोएडा के करीब पहुंचने के उपरांत उनकी मौत हो गई।उनके निधन की खबर जैसे ही भटनी आई कि नगर में शोक की लहर दौड़ गई।बता दें कि कृष्ण कुमार तिवारी राष्ट्रीय सहारा दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार रह चुके हैं जिससे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।पत्रकारिता में उनकी अमित छाप हमेशा ही याद की जाएगी।समाचार लिखे जाने तक उनका शव भटनी नहीं आया था देर रात तक शव आने की संभावना बताई गई जिसके बाद अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।कृष्ण कुमार के एक भाई शिक्षा विभाग में है और एक बड़े भाई रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उनके दो पुत्र व एक पुत्री है।

16070cookie-checkनहीं रहे पत्रकार के के तिवारी उर्फ़ छोटे तिवारी