July 27, 2024

*गोरखपुर में वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विश्व तपेदिक दिवस(टी0बी0) के अवसर पर पुलिस कर्मियों को जागरूक किया*

Spread the love


 *अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव* 
ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर में आज दिनांक 24मार्च को 2021 को श्रीमती जया श्रीवास्तव पत्नी श्री अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर, श्रीमती ज्योति राजेश मोदक पत्नी श्री राजेश डी0 मोदक, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर एवं श्रीमती सुमन पुनिया पत्नी श्री जोगेंद्र कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में आज पुलिस लाइन गोरखपुर में वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के अनुक्रम में विश्व तपेदिक दिवस(टी0बी0) के अवसर पर पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को टी0बी0 (तपेदिक/क्षय रोग) के प्रति डाक्टर ओ0पी0 राय, वरिष्ठ फिजीशियन व शिवा हॉस्पिटल के द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर जागरूक किया गया। डा0 महेंद्र पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक लाइंस के द्वारा बताया गया कि टी0बी0 (तपेदिक/क्षय रोग) एक घातक संक्रामक रोग है जो कि माइक्रोबैक्टीरियल ट्यूबरकुलोसिस जीवाणु के वजह से होता है। यह फेफड़े पर हमला करके शरीर के अन्य भागों को प्रभावित कर सकता है । इसके बचाव के संबंध में भी जागरूक किया गया । जिसमें पुलिस परिवार के काफी संख्या में सदस्यों ने जानकारी प्राप्त किया ।

ReplyForward
53270cookie-check*गोरखपुर में वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विश्व तपेदिक दिवस(टी0बी0) के अवसर पर पुलिस कर्मियों को जागरूक किया*