*अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव*
गोरखपुर। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना के नेतृत्व में राजघाट थाना अंतर्गत अमूरतानी में वर्षों से चल रहे अवैध शराब कारोबारियों के बनाए गए शराब भट्ठी लहन सहित अवैध शराब बनाने के अन्य संसाधनों को किया नष्ट । आज थाना राजधाट क्षेत्र के अमूरतानी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष राजघाट अरुण पवार चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर अवधेश तथा आबकारी विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। यहां राजघाट पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना के नेतृत्व में अभियान चलाकर दस कुंतल से अधिक लहन व शराब तथा शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद करते हुए नष्ट किया। सदर तहसीलदार के नेतृत्व में राजघाट पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से अमूरतानी में सन्नाटा पसर गया।दूर दूर तक कोई दिखाई नहीं दिया।वहीं पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने आमूर्तनी में अवैध तरीके से बनाये गए पक्के मकानों व नदी के किनारे कच्ची शराब चेक की।जिसमें पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने दस कुंतल से अधिक लहन कच्ची शराब व शराब की भट्टी व कुछ अन्य सामग्री बरामद कर नष्ट किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने बताया कि सदर तहसील के अंतर्गत अवैध तरीके से शराब व मादक पदार्थों की निष्कर्षण व तस्करी करने वालों के खिलाफ सदैव अभियान जारी रहेगा। वैसे तो राजघाट थाना क्षेत्र के अमूरतानी में राजघाट की पुलिस कार्रवाईया करती रहती हैं और शराब भट्ठी को नष्ट करती रहती हैं लेकिन अगले दिन ही उसी तरह पुनः शराब भट्ठियाँ दिखाई देती रहती हैं जब तक अवैध शराब कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक इसी तरह अवैध शराब भट्टी नष्ट होते रहेंगे और कार्यवाही होती रहेंगी और अवैध शराब बिकते रहेंगे।
*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर के नेतृत्व में अमूरतानी में अवैध शराब कारोबारियों पर चला हंटर हजारों किलो लहन व शराब किया गया नष्ट*
532900cookie-check*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर के नेतृत्व में अमूरतानी में अवैध शराब कारोबारियों पर चला हंटर हजारों किलो लहन व शराब किया गया नष्ट*
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा