June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

*गोरखपुर प्रशासन ने बिना मास्क के के घूम रहे लोगों के खिलाफ चलाया अभियान*


 *अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव* 
ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में लॉक डाउन और नाइट लगे हुए हैं।उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं जिसको लेकर कल सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की आज गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने जिला और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसी क्रम में आज एडीएम सिटी,सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी ने भारी पुलिस फोर्स बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चला कर दो दर्जन से अधिक लोगों का चालान किया गया इसके साथ मास्क पहन कर घर से निकलने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया और लोगों में मास्क का भी वितरण किया गया वहीं जिला प्रशासन ने सड़क पर उतर कर दुकानदारों को जागरूक करते हुए उनसे अपील करते हुए कहा कि जो लोग मास्क लगाकर आ रहे हैं।आप लोग उन्हें ही आप सामान विक्री करे और जो लोग बिना मास्क के खरीदारी करने आ रहे हैं उन्हें आप वापस घर भेज दीजिए अभियान में महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह भी मौजूद रही उन्होंने बिना मास्क के घूम रही महिलाओं और लड़कियों के चालान काटे और महिलाओं और लड़कियों को मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने के लिए जागरूक भी कियाReplyForward

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com