रसेल वाइपर नामक सर्प का बन बिभाग ने किया पहचान
विचित्र नस्ल के सांप को देख गांव में मचा हड़कंप
अमिट रेखा गोरखपुर
सत्य प्रकाश यादव
गोरखपुर दक्षिणांचल के विकास खण्ड उरुआ क्षेत्र ग्राम सभा अतिसा में विचित्र नस्ल का सर्प निकलते देख हड़कम्प मच गया । कड़ाके के ठंड के वजह से लगातार अजगर व जहरीले सर्प दक्षिणांचल में देखे जा रहे है । सूचना पर बन बिभाग आज सिकरीगंज थाना क्षेत्र अतिसा गांव में पहुँच और जहरीले सर्प को कब्जे में लिया । साथ ही खतरनाक रसेल वाइपर नामक सर्प होने की बात बताया ।
आज दिनांक 18-12-2020 ,समय लगभग 8:45 am प्रात: में बन विभाग के क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह को सूचना प्राप्त हुआ कि उरुवा ब्लाक ,थाना – सिकरीगंज के ग्राम अतिसा में विचित्र नस्ल के सर्प निकल है । मौके पर । तत्काल सूचना को संज्ञान में रेंज अधिकारी खजनी श्री देवेन्द्र कुमार के निर्देशन* में श्री राम सभा यादव , कोमल ओझा वन कर्मी मौके पर पहुँच कर एवं ग्रामीणों के सहयोग से रसेल वाईपर जहरीला सांप का रेस्क्यू किया गया
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई