ग्रामीणों का कहना है कि मेरा मिल रामकोला ही रहेगा हम अपना गन्ना पिपराइच को नहीं देंगे
अमिट रेखा- विनोद कुशवाहा
विशुनपुरा -कुशीनगर
विशुनपुरा विकासखंड के पूर्नहा बुजुर्ग में पहले से चलती आ रही रामकोला गन्ना मिल सेंटर को ऊपर लखनऊ के अधिकारियों के द्वारा किसान की मत जाने बिना ही रामकोला से हटाकर पिपराइच कर दिया गया है ।
जिसकी सूचना मिलने पर पूर्नहां बुजुर्ग व घूरछपरा के ग्रामीणों ने गांव में लगे रामकोला सेंटर पर पहुंचे और पिपराइच से आए अधिकारियों को एक स्वर में कहने लगे कि मेरा मेल नहीं बदला जाएगा हम पिपराइच मिल को गन्ना नहीं देंगे रामकोला मिल का सेंटर चल रहा है इसको उखड़ने नहीं देंगे इसके लिए कुछ भी हो जाए हम तैयार हैं हम लोग अपनी गन्ना रामकोला मिल को ही देंगे जिसमें पुर्नहां बुजुर्ग व घूरछपरा के चंद्रशेखर कुशवाहा सुभाष कुशवाहा अजीमुल्लाह अंसारी उस्मान अंसारी शफीकुरहमान योगेंद्र कुशवाहा दीपक कुशवाहा पवन कुशवाहा व तमाम ग्रामीण किसान मौजूद रहे।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*