June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

मुठभेड़ में 25,000 रूपये का ईनामिया बदमाश घायल, गिरफ्तार

अमिट रेखा – प्रशांत यादव
देवरिया

दिनांक 28.11.2020 को थाना गौरी बाजार क्षेत्रातंर्गत सिरजम रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पुलिस और अज्ञात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, अपने बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया तथा उसके दो अन्य साथी मोटरसाइकिल सहित फरार होने में सफल हो गये। उक्त घायल बदमाश एखलाक वारसी पुत्र हस्मुद्दीन बेग सा0 भरवलिया बरपार थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया है, जो जनपद देवरिया का 25,000 रूपए का ईनामिया बदमाश है तथा दि0 18.11.2020 को बैंक से 05 लाख 40 हजार रूपये ले जाते समय सर्वेश्वर पटेल पुत्र रमेश पटेल की विशुनपुरा के निकट हाटा रोड, थाना गौरीबाजार में हत्या कर रूपये लूटने के प्रकरण में मुख्य अभियुक्त है। इस संबंध में थाना गौरीबाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 331/2020 धारा 394/302 भादवि में दि0 22.11.2020 को 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुठभेड़ के दौरान एसओजी टीम के आरक्षी धनन्जय श्रीवास्तव को भी चोटें आयी हैं। आरक्षी को चिकित्सक द्वारा खतरे से बाहर बताया गया है। घायल अभियुक्त एवं चुटहिल आरक्षी जिला अस्पताल देवरिया में उपचाराधीन हैं। प्रकरण में अग्रेतर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com