अमिट रेखा गोरखपुर
सत्य प्रकाश यादव
सहजनवा-नगर पंचायत सहजनवा में लोक निर्माण विभाग द्वारा नाले का कराये जा रहे घटिया निर्माण की शिकायत को देखते हुए शनिवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता गौरव श्रीवास्तव नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह मौके पर पहुचे जैसे ही अवर अभियंता निर्माण कार्य स्थल पर पहुचे तो नगर के लोग ठेकेदार पर घटिया कार्य का आरोप लगाने लगे अवर अभियंता ने निर्माण हो चुके नाले के कुछ हिस्से को तोड़ा तो करीब तीन फीट की दूरी तक चलाये गये पीलर टूट कर गिर गया जिसे देख कर अवर अभियंता ने ठेकेदार की जम कर क्लास ली और निर्देश दिए कि काली मंदिर से शननी जायसवाल के घर तक जो नाले का निर्माण कराया गया है उसे तोड़ कर गुणवक्तायुक्त कार्य कराया जा और ठेकेदार को चेतावनी भी दी गयी कि यदि घटिया निर्माण कार्य की फिर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी मौके पर मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने भी ठेकेदार को हिदायत दिए कि नाला निर्माण के लिए जगह से एक फीट आगे तक तोड़े और दोनो तरफ प्लाई लगाकर ढलाई कराये यदि घटिया निर्माण की शिकायत मिली तो कार्य को रोक दिया जाएगा और विभाग के खिलाफ नगर वासियों के साथ धरने पर बैठा जायेगा।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*