September 7, 2024

पुलिस ने भगी लड़की को किया परिवार को सुपुर्द-

Spread the love

महराजगंज।

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिन्दूरिया से करीब 1 माह पूर्व अपने घर के परिजनों से गुस्सा होकर भागी लड़की को पुलिस ने बरामद करके उसके मा बाप को सौप दिया।सिन्दूरिया निवासी कमलेश पुत्र रामप्रीत के घर रह रही थी।सिन्दुरिया पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की से कमलेश के घर रह रही है। लड़की से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि उक्त लड़की अपनी मां के द्वारा मारने पर नाराज होकर एक माह पूर्व अपने घर से पैदल ही निकल गयी थी। और सिन्दूरिया नहर के रास्ते पैदल जा रही थी।जिसे कमलेश ने अपने घर मे सरन दिया था।सूचना पर पुलिस ने उसके मा बाप को बुलवाकर को सुपुर्द कर दिया। सन्ध्या उर्फ पूजा पुत्री महेंद्र 15 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के रूप में हुई।

8030cookie-checkपुलिस ने भगी लड़की को किया परिवार को सुपुर्द-