September 8, 2024

फाउंट ऐकेडमी द्वारा जागरूकता गोष्ठी एवं कोरोना वैरीयर्स सम्मान समारोह का आयोजन

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

कोल्हुई। कोरोना से बचाव के प्रति बच्चों, अभिभावकों एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को नौतनवा तहसील के कोल्हुई स्थित केन फाउंट ऐकेडमी द्वारा जागरूकता गोष्ठी एवं कोरोना वैरीयर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों, मीडिया कर्मियों सहित अन्य क्षेत्रों से कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले वैरीयर्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा कोरोना से बचाव के स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ कस्बे में एक रैली निकालकर लघु नाटिका के माध्य्म से लोगों को जागरूक किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नौतनवां राम सजीवन मौर्य ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने हेतु विद्यालय परिवार द्वारा किया गया सम्मान समारोह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से जो जागरूकता फैलाने का प्रयास किया उसे हम सभी को अपने दैनिक जीवन में उतारने की जरुरत है। क्योंकि सतर्कता और तत्परता से ही इस बीमारी के संक्रमण से अपनी और देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है।
प्रधानाचार्या प्रिया पीएन ने कहा कि कोरोना काल हम सभी के जीवन का बहुत ही कष्टदायी समय रहा, किंतु अब हमें बीते दिनों को भूलकर इससे उबरने की आवश्यकता है। बिमारी से डरकर नहीं बल्कि इसका सामना करते हुए ही अपने जीवन की बागडोर को आगे खींचा जा सकता है।
विद्यालय के निदेशक अजय कुमार रामचंद्रन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष कोल्हुई यदुनंदन यादव, वरिष्ठ पत्रकार अमित त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, डा. संतोष दुबे, डा. मंजय शर्मा, सुधा सिंह, सरोज पांडेय, आलमगीर खान, गनेश सिंह, उपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र शाही, पुरुषोत्तमन नायक, वलीउल्लाह, सर्वेश राय, जानकी, स्वेत निशा, वर्तिका, सीखा, मिनाक्षी आदि लोग मौजूद रहे।

87691cookie-checkफाउंट ऐकेडमी द्वारा जागरूकता गोष्ठी एवं कोरोना वैरीयर्स सम्मान समारोह का आयोजन