अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
कोल्हुई थाना पर आज महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा कोल्हुई थाना क्षेत्र के करीब 80 चौकीदारों में कम्बल वितरण किया गया साथ चौकीदारों की सराहना भी की गई और गांव की हर सूचना को पुलिस से अवगत करने की बात कही गई।वही एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया की इस तरह का वितरण सभी थानों पर किया जा रहा है । इस मौके पर पी आर ओ जय शंकर मिश्र मनोज सिंह,सहित कोल्हुई पुलिस उपस्थित रही ।
237300cookie-checkएसपी प्रदीप गुप्ता ने कोल्हुई थाने पर चौकीदारों में बांटा कम्बल
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी