अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
कोल्हुई थाना पर आज महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा कोल्हुई थाना क्षेत्र के करीब 80 चौकीदारों में कम्बल वितरण किया गया साथ चौकीदारों की सराहना भी की गई और गांव की हर सूचना को पुलिस से अवगत करने की बात कही गई।वही एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया की इस तरह का वितरण सभी थानों पर किया जा रहा है । इस मौके पर मनोज सिंह,सहित कोल्हुई पुलिस उपस्थित रही ।
237100cookie-checkएसपी प्रदीप गुप्ता ने कोल्हुई थाने पर चौकीदारों में बांटा कम्बल
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई