September 16, 2024

एसडीएम बांसी व सीओ के पहल पर आदर्श नगर पालिका के मुख्य चौराहों पर लगे कैमरे

Spread the love


अमिट रेखा दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थ नगर बांसी। नगरपालिका बांसी परिक्षेत्र में चोरी छिनैती छेड़छाड़ आदि घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी जग प्रवेश और क्षेत्राधिकारी बांसी अरुण चन्द की पहल से आदर्श नगर पालिका बांसी द्वारा बांसी के कई प्रमुख गली चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोतवाली मोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगल बाजार किराना मंडी रोडवेज पुलिस सहायता केंद्र, गोरखपुर मोड , मंगल बाजार मोड, खूनीपुर चौराहा, डॉक्टर सीएस गली मोड सहित अन्य जगहों पर 60 कैमरे लगाए गए हैं। इस संबंध में आदर्श नगर पालिका बांसी के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि यह सीसीटीवी कैमरा नगर पालिका द्वारा लगाया जा रहा है।इससे आदर्श नगर पालिका मे समस्त गतिविधियों पर निगाह रखी जाएगी।

13660cookie-checkएसडीएम बांसी व सीओ के पहल पर आदर्श नगर पालिका के मुख्य चौराहों पर लगे कैमरे