July 27, 2024

युवा नेता मनोज यादव ने सपा पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर चौपाल लगाकर किसानों से किया वार्तालाप

Spread the love

अमिट रेखा गोरखपुर
सत्य प्रकाश यादव

गोरखपुर :-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत विधानसभा सहजनवा के ब्लॉक पाली के भैसला , ब्लॉक सहजनवा के सीहापार , चेचुआपार ,ब्लॉक पिपरौली के गाड़र ,बेलवाडाडी ,वसुधा – ब्लॉक खजनी के छताई ,मंझरिया एवं ब्लॉक बांसगांव के कूड़ाभरत, कोठा में किसानों के बीच चौपाल लगाकर वार्तालाप करके भाजपा सरकार की किसान विरोधी काले कानून का विरोध में बताया गया ।मनोज यादव ने कहा कि किसान को अपनी फसल कहीं किसी भी राज्य में बेचने की छूट देने का प्रचार हो रहा है जिससे किसान को फसल के अच्छे दाम मिल सकेंगे परंतु सच यह है कि इससे व्यापारी सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगे किसान तो अपने सुबे में भी मंडियों तक नहीं पहुंच पाते हैं सभी किसान इतने संपन्न नहीं होते हैं कि वे दूसरे राज्य तक जा सके कारपोरेट घराने जरूर अपनी सुविधानुसार लूट करेंगे बिचौलियों और कंपनियों की कुदृष्टि किसान की फसल पर रहेगी भाजपा सरकार मंडिया खत्म करने के बाद किसान की खेती को भी कारपोरेट खेती में बदल डालेगी । जिस तरीके से अन्नदाता 1 महीने के लगभग हो गए सड़क पर संघर्ष कर रहा है उसके ऊपर पानी की बौछारें यह भ्रष्ट भाजपा सरकार गूंगी बहरी सरकार गिरा रही है हम इस देश के किसान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे यादव ने कहा कि अडानी अंबानी की जागीर नहीं ?यह हिंदुस्तान हमारा है – अन्नदाता के साथ इस पूरे देश का जन-जन खड़ा है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुका है जय जवान जय किसान जय अखिलेश कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलुआ मठ के महंत एवं सहजनवा के सबसे बड़े किसान रामसेवक दास धर्मराज शर्मा दूधनाथ मौर्या इंद्रेश यादव बंशीधर यादव राजेश गौड़ देवानंद पासवान स्कन्द गोस्वामी बृजनंदन यादव दिनेश यादव सत्येंद्र यादव भूलन पहलवान पन्नेलाललाल अवधेश जी प्रमोद गौड़ यशवंत पंकज पाल राजेश सिंह सैंथवार राहुल त्रिपाठी सूरज निषाद सहदेव यादव हेमंत सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं हर जगह सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे !

13630cookie-checkयुवा नेता मनोज यादव ने सपा पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर चौपाल लगाकर किसानों से किया वार्तालाप