November 21, 2024

दुनिया भर में कोरोना के मामले आठ करोड़ के पार, अमेरिका में एक दिन में दो लाख से ज्यादा नए मामले

Spread the love

दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ करोड़ के पार पहुंच गई है। इस वायरस से अब तक 1,764,697 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, अब तक कुल 56,911,211 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। अमेरिका और भारत में संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए हैं।

अमेरिका में कोरोना संक्रमित की संख्या 19,433,847 के पार चली गयी है, जबकि अब तक वहां 339,921 लोगों की जान जा चुकी है। महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान दूसरा है, यहां 190,795 मौतें दर्ज की गई हैं।

वहीं, 20 हजार से अधिक मौतों के मामले में शामिल देशों में मेक्सिको (121,837), इटली (71,620), ब्रिटेन (70,513), फ्रांस (62,694), रूस (53,539), दक्षिण अफ्रीका (26,521) शामिल हैं।

ब्राजील में कोरोना से एक दिन में 307 लोगों की मौत
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 307 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 17 हजार 246 नए मामले सामने आए। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। इस बीच राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कहा है कि वह देश में कोरोना की वैक्सीन की देरी से चिंतित नहीं हैं। लैटिन अमेरिकी देश में अब तक 75 लाख मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 90 हजार 795 लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका में एक दिन में सामने आए दो लाख से ज्यादा नए मामले
संयुक्त राज्य अमेरिका ने शनिवार के लिए 226,000 से अधिक COVID-19 नए मामलों को दर्ज किया, जो कि एक दिन पहले की तुलना में दोगुनी वृद्धि से अधिक है, जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के  संकलित डेटा है।

वैश्विक ट्रैकर के अनुसार, शुक्रवार को देश में 105,906 नए संक्रमण हुए। पिछले हफ्ते, विश्वविद्यालय ने अमेरिका में 249,000 से अधिक नए मामलों का एक सर्वकालिक रिकॉर्ड दर्ज किया।

50740cookie-checkदुनिया भर में कोरोना के मामले आठ करोड़ के पार, अमेरिका में एक दिन में दो लाख से ज्यादा नए मामले