October 12, 2024

दो भाईयों मे मारपीट , इलाज के दौरान एक की मौत ।

Spread the love

ओमप्रकाश भास्कर /छितौनी / कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मधवलिया गांव में दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट में बड़े भाई की मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मधवलिया गांव निवासी भीम पुत्र भगवान उम्र लगभग 40 वर्ष और उसके छोटे भाई निर्मल पुत्र भगवान उम्र लगभग 30 वर्ष के बीच बीते रविवार को आपस में मारपीट हो गई जिसमे भीम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल पडरौना में इलाज चल रहा था इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक भीम का कोई संतान नहीं थी और उसके सगे भाई निर्मल के बच्चे थे और अक्सर भीम घर पर निर्मल के बच्चों को टाफी या बिस्कुट खाने के लिए लाया करता था और उसके बच्चो को देता था।इसी बात से निर्मल बीते रविवार के दिन अपने भाई से नाराज हो गया और उससे कहा कि मेरे बच्चों को तुम बिस्कुट या टाफी या कोई चीज मत दिया करो।इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी को लेकर दोनों में मारपीट हो गई जिसमें भीम को गंभीर चोटे आई।इस घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीम की गंभीर हालत को देखते हुए संयुक्त जिला अस्पताल रविंद्र नगर पडरौना भेजवाया जिसका इलाज वहां चल रहा था भीम की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। लोगो का कहना है कि मृतक भीम की कोई संतान नहीं थी और उसका अपने सगे भाई निर्मल से हमेशा बच्चो को लेकर वाद विवाद होता रहता था तथा दोनों अक्सर नशे में रहते थे।भीम की मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

77580cookie-checkदो भाईयों मे मारपीट , इलाज के दौरान एक की मौत ।