हनुमानगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मंशा छपरा निवासी हकीम पुत्र गफूर ने रविवार को करीब पांच बजे शाम को अपने ही गांव निवासी एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को जो धरनी पट्टी चौराहे पर स्थित अपने एक परिचित दुकानदार से बातचीत कर रहे थे, तभी वही पर हकीम जो झगड़ालू और पूर्व से ही विवादित छवि का व्यक्ति है, उसके द्वारा अकारण ही सरेआम पत्रकार को अपमानित करते हुवे गाली देने लगा और मारने पीटने पर उतारू हो गया। यथास्थिति को देखते हुवे पत्रकार अपने आपको बचाने में सफल रहा, पर इस घटना में पत्रकार के सीने पर अनेको खरोंचे आ गयी है और उसके शर्ट का बटन भी टूट गया है। उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा अब पत्रकार सहित उसके परिजनों को देख लेने और मारने पीटने की धमकी भी दिया जा रहा है। मील रही धमकी और सरेआम हुई इस घटना से पत्रकार और उसके परिजन काफी आहत है। इस घटना के बाद पत्रकार के द्वारा स्थानीय थाने में मोबाइल से सूचना देने के बाद देर शाम को एक लिखित शिकायती पत्र देकर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही और अपने सहित अपने परिजनों की सुरक्षा की मांग किया है।
उपरोक्त प्रकरण में हनुमान गंज थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दिये है, जांच के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।
पर अब देखना यह है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार पर सरेआम हुवे इस घटना पर हनुमानगंज पुलिस कब और क्या कार्यवाही करती है ..??
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…
टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित रेशम फॉर्म…