दस दिन पूर्व से बिगड़ी थी तवियत- सुधार होने पर अचानक हुई मौत-
अमिटरेखा नन्दू राय
पथरदेवा देवरिया-
जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा थाना क्षेत्र बघौचघाट के अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी मे दिन शनिवार 15 मई के दिन दोपहर बाद मायूसी तब छा गयी जब एक नवजवान पति की पत्नी की मृत्य हो गई। बतादे की ग्राम सखिनी निवासी चन्द्रभान मधेशिया पुत्र त्रिवेणी मधेशिया की पत्नी अनिता मधेशिया 32 वर्षीय की मौत की खबर ने ग्रामीणों को हिला दिया। दो बच्चों की माँ इस महामारी बीमारी में दम तोड़ दिया। वह बीमार दस दिन पूर्व से चल रही थी कि आचानक मौत की खबर मिल गयी। परिवार के लोगो का कथन रहा है कि मृतक की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई जिसका इलाज माईके पक्ष के लोग अपने घर के नजदीकी अस्पताल में करा रहे थे। शनिवार के दिन तवियत ज्यादा बिगड़ गई पुनः सामान्य भी हुआ। परन्तु ईश्वर को यह मंजूर नही था अचानक अनिता परलोक सिधार गई। मौत के बाद मुकुल 9 वर्षीय पुत्र, अंशिका 6 वर्षीय पुत्री, का रो रो कर बुरा हाल हो गया। गाँव के लोग दोनों बच्चों के मोह माया को देखकर पीड़ित नजर आए। अंतिम संस्कार गाँव के पवित्र घाट मछली ताल पर किया गया। इस दुःखद घड़ी में समाजसेवी सुनील श्रीवास्तव , (पत्रकार) राजू प्रसाद श्रीवास्तव, समाजसेवी अखिलेश राय, समाजसेवी दुर्गेश राय, अजय मद्देशिया, मुन्ना मधेशिया, श्रीप्रकाश मद्देशिया, अनिल मधेशिया, कल्लू मधेशिया, कल्लू ठाकुर, रंजन श्रीवास्तव, कन्हिया बैठा, श्रीप्रकाश बैठा पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि शारदा भगत, भावी प्रधान प्रत्याशी मिर्तुंजय यादव , रितेश यादव , अमरेंद्र यादव, कृष्णा राजभर, राजेश मद्देशिया शिक्षक, रामदेव भगत, सागर मधेशिया, राजा मधेशिया , मनोज गौण , सुनील शर्मा, कुँवर वर्मा, बंका ठाकुर, सुरेश मधेशिया, शिव मधेशिया, मुन्ना मधेशिया पुत्र बेलास मधेशिया, भरत श्रीवास्तव, हरिकेश मधेशिया, मोती जायसवाल, मुन्ना , रजिन्द्र मधेशिया, सुगा मधेशिया, गुडू यादव , नुरमुहम्मद , भगीरथी भारती, अरबिन्द राय, चुनु राय, शुभनरायन प्रसाद व रिस्तेदार सभी मिलकर मृत पत्नी, के पति चन्द्रभान मधेशिया को तसली व साहस देने में जुटे रहे।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा