दलाली के बल पर चल रहा है यूनियन बैंक- सूत्र
यूनियन बैंक में दलाल स्टाप कर रहे बदनाम-
बघौचघाट में यूनियन बैंक उपभोक्ताओं के साथ करता है बुरा बर्ताव-
भारी अमाउंट लिए लोगो को बाहर लाइन में रखता है घण्टो खड़ा – खतरे का माहौल
ब्यूरो- देवरिया।
जनपद देवरिया विकास खण्ड पथरदेवा के अन्तर्गत बघौचघाट बाजार हाज़िमार्केट में स्थित यूनियन बैंक का आज बुरा हाल बना हुआ है। यहां के गेट किपर दलाली का माहौल बना दिये है। बैंक के कर्मचारी परिवारिक टेंशन लेकर आते है। जो कि अपने ही बैंक के खाताधारकों से कभी सीधे मुह बात नही करते है। लेंन देंन के मामले में यहां सिर्फ नेटवर्क का बहाना चलता रहता है। आए दिन सुबह से शाम तक बैंक ग्राहक लम्बी लाइन लगाए रहते है। केवाईसी, या आधार या पैन कार्ड का लिंक लम्बे समय से उलझा नजर आता है समय से लिंक नही होता है। बैंक स्थापना के समय रहे इस बैंक के मैनेजर से काफी लोग संतुष्ट रहते थे। परंतु आज उनके विदाई के बाद यह बैंक बदहाली का आंसू बहाता नजर आ रहा है। सूत्रों का कहना है जिस कार्य मे बैंक को दलाली मिलती है सबसे पहले उसी का कार्य होता है जिसके वजह से बैंक ग्राहक अब खाता बन्द करने पर तुले हुए है। बताया जा रहा है भारी अमाउंट लिए लोगो को घण्टो लाइन में बाहर खड़ा होना पड़ता है जिससे जान की खतरा बनी रहती है। आज भारी अमाउंट जमा करने के सिलसिले में आये एक बैंक ग्राहक को मैनेजर से मिलने पर गेटकीपर ने रोक लगा दिया वह घर वापस चला गया।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा