October 4, 2024

उपजिलाधिकारी खडडा ने महादेवा में नदी के कटान के बारे में जिलाधिकारी को कराया अवगत

Spread the love

उपजिलाधिकारी खडडा अरविंद कुमार ने जिलाधिकारी कुशीनगर को अवगत कराया कि ग्राम महादेवा तहसील खड्डा जनपद कुशीनगर में दिनांक 07/08/2021 को ग्रामीणों के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुआ कि नारायणी नदी से ग्राम महदेवा में तीव्र कटान हो रहा है ।उपजिलाधिकारी खडडा ने जिलाधिकारी को बताया कि प्राप्त सूचना पर मेरे द्वारा बाढ़ खंड के एसडीओ व जेई के साथ में लेकर औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान यह पाया कि नदी तेजी से कटान कर रही थी उसके बाद एक्सईन बाढ़ खण्ड़ और उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ-साथ कटान निरोधक कार्य तत्काल प्रारम्भ कराया गया, जिसमें बम्बू क्रेट (3x1x1 मीटर) में झाँकड एवं गावियाँ के अंदर मिट्टी की बोरी भरकर नदी की धारा को मोड़ने की कार्यवाही किया गया। जनरेटर द्वारा प्रकाश की व्यवस्था करके देर रात तक कार्य कराया गया।
आज पुनः हो रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया तो पाया कि तकरीबन 1.5 किलोमीटर में लगभग 400 मजदूर मौके पर कटान रोधी कार्य यथा बम्बू क्रेट/ गावियाँ/ बोरी में मिट्टी डालकर कार्य हो रहा है। उक्त कार्य से नदी की धारा लगभग परिवर्तित हो गयीं हैं। जिससे कटान नियंत्रित है। अभी ग्राम महदेवा की आबादी, हो रहे कटान से लगभग 150-200 मीटर दूर है ,जो कुछ ऊँचाई पर है । यह कटान केवल खेतो में हुआ है। कटान निरोधक कार्य जारी है स्थिति काफी नियंत्रण में हैं। विस्थापन की कोई आवश्यकता नहीं है।शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल/ QRT तैनात है।बाढ़ विभाग के अवर अभियंता/सहायक अभियंता खड्डा मौके पर मौजूद रहकर कार्य करा रहे है।निरीक्षण के दौरान अधोहस्ताक्षरी के साथ क्षेत्राधिकारी खड्डा, थाना प्रभारी खड्डा मय पुलिसके साथ मौके एवं गांव का जायजा लिया गया, शांति व्यवस्था की कोई समस्या नही है। महोदय इस संबंध में सतत निगरानी रखी जा रही है।
सूचना आपके सेवा में सादर प्रेषित।

अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया
76960cookie-checkउपजिलाधिकारी खडडा ने महादेवा में नदी के कटान के बारे में जिलाधिकारी को कराया अवगत