December 4, 2024

भूमि पर अतिक्रमण का आरोप फर्जी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा महराज निवासी अरुण कुमार उपाध्याय ने टि्वटर हैंडल से पुरंदरपुर थाने में शिकायत किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ग्राम सेमरामहराज में आराजी नंबर 562 रकबा 1 हेक्टेयर खलियान के भूमि पर कुछ गांव के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिस पर वह निर्माण भी कर रहे हैं। जिसकी शिकायत हल्का लेखपाल अविनाश पटेल को भी मिला। पुलिस ने जिसमें जांच पड़ताल किया। जांच पड़ताल में पता चला कि भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। प्रार्थी इस तरह से लोगों की शिकायत कर लोगों को परेशान करता है।

6790cookie-checkभूमि पर अतिक्रमण का आरोप फर्जी