अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा छठ पर्व को देखते हुए छठ घाट बलिया नाला,उद्योग चौराहा तथा पिपरदेउरा काशीराम आवास के सामने पोखरे का निरीक्षण किया । निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि छठ घाटो पर साफ सफाई तथा लाइटो की ब्यवस्थाओ को सुसज्जित किया जाये । यह सुनिश्चित कर लें कि किसी बर्ती को किसी प्रकार की परेशानी न हो । उक्त अवसर पर अपर एस डी एम अविनाश कुमार,नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल,अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह उपस्थित रहे ।
24900cookie-checkछठ घाट का निरीक्षण करते जिलाधिकारी
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा