देवरिया-
आज दिनांक 17-11-2020 को तरकुलवा पुलिस को पथरदेवा बाजार में एक लड़की मिली थी जो गुम हो गई थी । लड़की अपना नाम पीहू गुप्ता बता रही थी। तरकुलवा पुलिस द्वारा लड़की के माता पिता को खोज कर लड़की को सुपुर्द कर दिया गया लड़की के माता का नाम मधु गुप्ता व् पिता उपेंद्र गुप्ता रामपुर अवस्थि थाना तरकुलवा के मूल निवासी रहे। थानाध्यक्ष प्रदीप शर्मा के द्वारा यह कार्य तत्काल प्रभाव से किया गया। लड़की को पाकर परिवार के लोगो ने तरकुलवा पुलिस की सराहना की।
25200cookie-checkतरकुलवा पुलिस ने किया गुम हुई लड़की को परिजनों के हवाले।
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई