अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया ।
जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा थाना बघौचघाट के अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी मे 17 नवम्बर को स्वर्गीय किशोर यादव की पुण्यतिथि मनाई गईं। जहां पर सपा के चर्चित नेता धर्मवीर गुप्ता मौजूद रहे । पुण्यतिथि के दिन 100 कम्बल गाँव के बुजुर्ग के बीच बाटी गई। यह पुनीत कार्य करने का सारा कार्य छोटे बेटे जेपी यादव बीएसएफ के द्वारा कराई गई। जेपी यादव अपने स्वर्गीय पिता की पुण्यतिथि पर गरीबो के बीच आज लगातार 3 साल से कम्बल वितरण करने का कार्य करते आ रहे है। हालांकि सेना के जवान घर पर इस बार उपस्थित तो नही है। फिर भी उनके दिशा निर्देश पर उनकी पत्नी के द्वारा व घर के अन्य सदस्यों के द्वारा सपा नेता धर्मवीर गुप्ता के हाथों वितरण कराया गया साथ मे मृत्युजंय यादव, छोटी बेटी नेहा , भतीजा निखिल कुमार, शिवसागर , व जेपी यादव की पत्नी सहित समस्त परिवार उपस्थित रहे।
स्वर्गीय किशोर यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई।
24600cookie-checkस्वर्गीय किशोर यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी