October 11, 2024

देवरिया के तरकुलवा ब्लॉक में चलाया जा रहा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

Spread the love
मुन्ना यादव जानकारी देते हुए छाया प्रति

कंचनपुर तरकुलवा
भोला यादव विकास

देवरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरकुलवा में सहायक कुष्ठ चिकित्सक मुन्ना यादव द्वारा तरकुलवा के विद्यालय के शिक्षक, छात्र एव छात्राएं अभिभावक और गावँ के लोगो को लगातार जानकारी दी जा रही है मुन्ना यादव द्वारा आज दिनांक 13/02/21 को मुंडेरा बाबू,पिपरहिया, जमुनी गांवो और विद्यालयो में कुष्ठरोग के लक्षण ,बचाव,उपचार,और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया ,उन्होंने बताया कि कुष्ठरोग की दवा सभी सरकारी अस्पतालों पर मुफ्त उपलब्ध है साथ मे डाक्टर अशरफ सिद्दीकी ने बताया कि कुष्ठरोग की पहचान जितनी जल्द की जाए उतना ही अच्छा है ,दवा समय से और पूरा खुराक खाने से मरीज विकलांग होने से बच जाएगा, अधीक्षक डाक्टर अमित कुमार ने बताया कि कुष्ठरोग से विकलांग हुए रोगियों को सरकार द्वारा 2500 रुपया महीना पेंशन दिया जा रहा है।

41160cookie-checkदेवरिया के तरकुलवा ब्लॉक में चलाया जा रहा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान