September 8, 2024

बसंत पंचमी सरस्वति पुजन के दिन स्कूल के बच्चे बच्चियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया

Spread the love

अमिटरेखा-परवेज आलम
हतवा भटनी

देवरिया छोटकगांव (नौकाटोला) भाटपाररानी में नवयुवक मंगल दल एवं हम साथ साथ हैं समाज कल्याण समिति द्वारा गांव के बच्चे बच्चियों के लिए बिगत दो वर्षो से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह कराया जाता आ रहा है इसी के तहत बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) के दिन इस वर्ष भी गाँव के बच्चे बच्चियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया । इस गाँव के कुछ लोग मिलकर गाँव में शिक्षा का दीप जलाने के लिए बच्चो-बच्चियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता जगाने व उनके अन्दर छिपी प्रतिभा (हुनर) को उभारने के उद्देश्य से निशुल्क बच्चो का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा एवं पुरस्कार की व्यवस्था करते है साथ ही साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता है | यह कमेटी कुछ विशेष उदेश्यों के साथ काम करती है जो निम्नवत है –

  1. गाँव के बच्चे बच्चियों को उनके हुनर के मुताबिक उनको अभी से तैयार करना और शिक्षा के प्रति उनके अन्दर जिज्ञाशा पैदा करना |
  2. गाँव में आकस्मिक किसी के साथ कोई घटना घटने पर उनकी हर तरह से यथा संभव मदद करना |
  3. बच्चे बच्चियों के उनके हुनर के हिसाब से उनको सही मार्गदर्शन देना ताकि वो अपने भविष्य में अपने मंजिल को पा सके |
    इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सभी लोगो के साथ साथ गाँव के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग रहता है | इसके लिए सभी लोग धन्यवाद एवं बधाई के पात्र है |
42640cookie-checkबसंत पंचमी सरस्वति पुजन के दिन स्कूल के बच्चे बच्चियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया