December 4, 2024

बलथरी चेक पोस्ट पर वहन जांच के दौरान पकड़ी गई 480 बोतल अंग्रेजी शराब

Spread the love

अमिट रेखा-संतोष पाठक
कुचायकोट गोपालगंज

कुचायकोट
स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 480 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। तत्काल पुलिस ने कार सवार चार धंधेबाजो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार धंधेबाजो को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक कार को रोककर जब पुलिस ने उसकी सघन तलाशी ली तो कार में चार बैग में छुपा कर रखा 480 बोतल शराब बरामद हुआ। इस कार्रवाई में पुलिस ने कार सवार चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाजो में हरियाणा के फरीदाबाद निवासी शिव सिंह ,रितेश कुमार, शिवम कुमार तथा उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रसूलाबाद निवासी शिवशंकर शामिल है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि जब्त की गई शराब हरियाणा से लाई जा रही थी और इसे बिहार में सीतामढ़ी पहुंचाना था ।पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार चारों धंधेबाजो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

70300cookie-checkबलथरी चेक पोस्ट पर वहन जांच के दौरान पकड़ी गई 480 बोतल अंग्रेजी शराब