अमिट रेखा-परवेज आलम
हतवाभटनी देवरिया। दिन शुक्रवार को भटनी थाने पर विदाई समारोह आयोजित हुआ जो कि थाने के उपनिरीक्षक अक्षयवर यादव के रिटायरमेंट के मौके पर आयोजित था।इस मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्यामलाल यादव ने उपनिरीक्षक अक्षयवर यादव को फूलों की माला पहनाई और ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी इसके अलावा इस विदाई समारोह के मौके पर थाने के सारे स्टॉप व गणमान्य लोगों ने अक्षयवर अक्षयवर यादव को फूल मालाओं से लाद दिया और उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी।इस अवसर पर भटनी नगर व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौज़ूद थे।इस दौरान थानाध्यक्ष के अलावा घाटी चौकी इंचार्ज अश्वनी प्रधान,दिवान कपिलमुनि, रंजन कुमार,कांस्टेबल राहुल वर्मा,अवनीश, रामप्रसाद,मेहताब आलम,सुजीत चौधरी व महिला महिला कांस्टेबल आदि उपस्थित रहे।
भटनी थाने में हुआ भव्य विदाई समारोह
226800cookie-checkभटनी थाने में हुआ भव्य विदाई समारोह
More Stories
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला
नगर पंचायत दुदही में सीलिंग की जमीन हो रहे अवैध निर्माण
मुख्य मंत्री के फरमान को ठेंगा दिखाते कुशीनगर के अधिकारी