अमिट रेखा मेहरौना लार
लार थाना क्षेत्र के महान मंझरिया के चूड़ियां घाट पर नदी में तेज पानी बढ़ने की वजह से चुरिया घाट पर नदी के तेज कटान से आसपास के क्षेत्र की जनता भयभीत है लगातार हो रहे कटान से नदी के किनारे की जनता भयभीत है नदी कटान लगातार अगर जारी रहा उनका घर भी नदी में 1 दिन समाहित हो जाएगा जो भी हो लगातार हो रही बारिश और नदी में पानी बढ़ने की वजह से भीषण कटान जारी है।
652600cookie-checkभीषण कटान से जनता भयभीत
More Stories
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित