अमिट रेखा मेहरौना लार
लार थाना क्षेत्र के महान मंझरिया के चूड़ियां घाट पर नदी में तेज पानी बढ़ने की वजह से चुरिया घाट पर नदी के तेज कटान से आसपास के क्षेत्र की जनता भयभीत है लगातार हो रहे कटान से नदी के किनारे की जनता भयभीत है नदी कटान लगातार अगर जारी रहा उनका घर भी नदी में 1 दिन समाहित हो जाएगा जो भी हो लगातार हो रही बारिश और नदी में पानी बढ़ने की वजह से भीषण कटान जारी है।
भीषण कटान से जनता भयभीत

More Stories
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत
गैर इरादतन हत्या में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आने वाले त्योहारो के मद्धेनज़र बघौचघाट थाने मे हुई पीस कमेटी की बैठक