November 6, 2024

शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन प्राथमिक विद्यालय डेहराटीकर -सूरज सिह यादव

Spread the love


शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर
विकासखंड बेलघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत डेहराटीकर मे ग्राम पंचायत सचिव ए एन शर्मा और ओडीएफ ग्रुप के चंद्रशेखर ने ग्राम प्रधान संघ सभी सदस्यों को शपथ दिलाया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजना प्राथमिक विद्यालय डेहराटीकर सकुशल संपन्न हुआ जिसमें गांव के समस्त संभ्रांत व्यक्ति व सभी सदस्य उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान सूरज सिंह यादव और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव रोजगार सेवक संजय कुमार उप प्रधान अजय कुमार गौड़ रणजीत सुमन श्रीवास्तव राजेश हरिश्चंद्र सुमन उषा शिवकुमार अमरेंद्र इंद्रावती राम मूरत सतीश ब्लॉक कर्मचारी चंद्रशेखर और ग्राम पंचायत सचिव ने कोबिड प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए शपथ दिलाया तथा कोबिड प्रोटोकॉल के बारे में सभी को दी जानकारी ग्राम सभा अध्यक्ष के प्रधान प्रतिनिधि ने गांव में नियुक्ति सफाई कर्मियों को गांव की समस्त सफाई अव्यवस्थाओं का यौरा देते हुए लगातार उपस्थिति दर्ज करवा कर साफ सफाई करने का निर्देश दिया संबंध सम्मानित साथियों से गांव का विकास का वादा किया और कहा बिना भेदभाव के गांव का विकास करूंगा गांव को एक नई दिशा देने का कार्य करूंगा। इस शपथ समारोह में उपस्थित ग्राम प्रधान सूरज सिंह यादव प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव, संगम लाल श्रीवास्तव विनोद श्रीवास्तव संदीप श्रीवास्तव राजाराम , दुखहरण, फागु, कोमल यादव राजधारीयादव दयाराम यादव नरसिंह यादव शिव कुमार यादव शिव नायक यादव गणेश यादव राम मूरत उमा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

65290cookie-checkशपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन प्राथमिक विद्यालय डेहराटीकर -सूरज सिह यादव