संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुॅचाये जाने का दिया निर्देश
किसी भी स्तर पर कोताही के लिये किया सचेत
अनुपस्थित चल रही महिला कल्याण अधिकारी को चार्जशीट भी दिये जाने का डीएम ने दिया निर्देश
देवरिया ब्यूरो- 19 जून।
प्रोबेशन विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिये सभी जुडे विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों/ पात्रों तक पहुॅचाये, इसमें शिथिलता कदापि बर्दाश्त नही की जायेगी। काफी दिनो से अनुपस्थित चल रहे महिला कल्याण अधिकारी को चार्जशीट व नोटिस दिये जाने का भी निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी श्री निरंजन गूगल मीट के माध्यम से प्रोबेशन विभाग की योजनाओं व कार्य प्रगतियों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होने उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई बाल सम्मान कोष योजना के समीक्षा के दौरान मेडिकल स्तर पर लम्बित 9 प्रकरणों के संबंध में नोडल अधिकारी डा संजय चन्द्र से पूछताछ किये तथा इसका निस्तारण जिला प्रोबेशन अधिकारी से समन्वय रखते हुए शीघ्र कराये जाने का निर्देश दिये। पुलिस स्तर पर लम्बित 14 प्रकरणों, जो डीएससी एवं चार्जशीट/विवेचना स्तर के लम्बित है, पर गंभीरता दिखाते हुए उन्होने निर्देश दिया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी एएसपी के साथ बैठक कर इसका समाधान करायें और विवेचक द्वारा यदि कही कोई शिथिलता है, तो उससे संबंधित पत्रावली भी प्रस्तुत की जाये तथा इस योजना के तहत अनुमन्य प्राविधानो का पालन अनिवार्य रुप से कराये जाने हेतु सभी जुडे विभागो को मेरे स्तर से पत्र जारी करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि डीपीओ, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक से समन्वय रखते हुए यह सुनिश्चित करे कि कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। इस योजना के तहत 118 कुल मामले आये, जिसमें से 95 का निस्तारण कर दिया गया है, शेष के निस्तारण हेतु संबंधित विभागो को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया गया है।
समीक्षा के दौरान कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना आदि इस विभाग से जुडी योजनाओ की समीक्षा की गयी व कार्य प्रगति लाये जाने के लिये निर्देशित किया गया। उन्होने यह भी कहा कि जिन विभागो द्वारा संचालित योजनाओं की कार्य प्रगतियां बाधित होगी तो उसके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने में कोई हिचक नही होगी, उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिये शासन को पत्र लिखा जायेगा, इसलिये जिस विभाग की जो जिम्मेदारी है, उसे पूरी तत्परता व निष्ठा के साथ उसे सम्पादित करें।
इस गूगल मीट से अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, एसीएमओ डा संजय चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, बीएसए सन्तोष राय, नीरज शर्मा, नीतू भारती, मीनू जायसवाल, श्याम सुन्दर सहित अन्य विभागो के संबंधित अधिकारी आदि इससे जुडे रहे।
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत