सांसद, कैबिनेट मंत्री सहित भाजपा के विधायकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मतदान निरस्त करने की मांग की।
अमिट रेखा प्रतापगढ ब्यूरो।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं कैबिनेट मंत्री तथा जिले के विधायकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मतदान निरस्त करने की लगाई गुहार ,भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पुलिस के उत्पीड़न से नाराज होकर धरने पर बैठ गए जिन का आरोप है इनका आरोप है कि मेरी गाड़ी रोक कर मेरे साथ आ रहे जिला पंचायत सदस्यों को जबरदस्ती जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ी में बैठा कर लेकर भागे।
भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी क्षमा सिंह व पति पप्पन सिंह ने कहा कि जब जनसत्ता दल के लोगो का 70 गाड़ियों के साथ काफिला जा सकता है तो हमें एक दो गाड़ियों से जाने में क्यों किया जा रहा है मना।
मोहनलाल गंज थाने की पुलिस चेकिंग के नाम पर मेरी गाड़ी रोक लिये इतने में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता कई गाड़ियों के साथ आ गए और जबरजस्ती मेरे साथ वोट देने जा रहे दर्जन भर जिला पंचायत सदस्यों को अपनी गाड़ी में जबरदस्त उतार कर अपनी गाड़ी में लेकर भाग निकले इसकी सूचना पर जिले के सांसद संगम लाल गुप्ता कैबिनेट मंत्री मोती सिंह उर्फ राजेंद्र प्रताप सिंह विधायक राजकुमार पाल विधायक धीरज ओझा सहित जिला अध्यक्ष हरि ओम मिश्रा जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी सहित धरने पर बैठ गए और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापगढ़ पत्र देकर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव निरस्त करने की मांग की।
More Stories
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।