चोरों का हौसला बुलंद दुकान के सामने खड़ी बाइक चुराया
अमिट रेखा प्रताप गढ व्यूरो
प्रतापगढ।
इन दिनों चोरों का आतंक से परेशान नागरिक ,आए दिन हो रही पट्टी कोतवाली में बाइक चोरी , दुकान के सामने खड़ी बिजली मकैनिक की बाइक चोरों ने उडाया कोतवाली में तहरीर।
थाना कंधई के गांव धूती निवासी अमित कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित किया है कि शनिवार की सुबह व पट्टी बाजार आया था पट्टी स्थित बाईपास पर अपनी बाइक खड़ी करके सामान लेने चला गया इतने में जब वापस आया तो देखा मेरी बाइक गायब थी इन दिनों पट्टी कोतवाली में बाइक चोरों का आतंक मचा हुआ है आए दिन बाइक चोरी का सिलसिला बराबर चल रहा है पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में असफल रही।
अकेली महिला के घर में घुसकर पड़ोसी ने की अश्लील हरकत
प्रतापगढ व्यूरो।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भिवनी गांव में अकेली महिला को देख घर में घुसकर पड़ोसी ने की अश्लील हरकत कोतवाली में तहरीर।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र गांव भिवानी मे अकेली महिला देखकर पड़ोसी युवक उसके घर में शुक्रवार की रात घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा मना करने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला महिला का पति रोजी-रोटी सिलसिले परदेस में रहता है महिला का आरोप है कि इसने घर बनवाने के नाम पर मुझसे पहले ₹10000 भी ले चुका है और मेरा मुर्गा भी चुरा ले गया इस तरह आए दिन मुझे परेशान करता है पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुरानी रंजिश को लेकर के विपक्षियों ने तोड़ डाला घर का पतरा
प्रतापगढ व्यूरो
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सुखऊ दुबौली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने मारने के लिए दौडाया वह अपनी जान बचाकर भागा तो गुस्साए विपक्षियों ने ओसारे का पतरा तोड डाला पुलिस को तहरीर पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सुखाऊ दुबौली गांव निवासी मनोज कुमार सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी किया है कि शनिवार की सुबह मेरे विपक्षी लोकनाथ शुभम पवन रामसुख धीरज आदि लोग मिलकर गालियां देते हुए मुझे मारने के लिए दौड़ा लिए मै भाग अपनी जान बचाया गुस्साए लोगों ने मेरे ओसारे का पतरा तोड़ डाले।
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत