June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

पीड़िता 2 दिन से भटक रही पुलिस नहीं लिख रही एफ आई आर

आम तोड़ने के बहाने लिवा गए युवक की की हत्या

दूसरे थाने की घटना बताकर कर रहे हैं f.i.r. लिखने से मना,पट्टी व चांदा की पुलिस

अमिट रेखा प्रतापगढ व्यूरो।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में आम तोड़ने के बहाने ले गए युवक की हत्या कर लाश तालाब में फैके सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर f.i.r. करने से किया इनकार पीड़िता थाने का चक्कर लगाने को मजबूर।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर निवासी तेज बहादुर गौड ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार की सुबह मेरे भाई श्याम बहादुर 40 वर्ष को गांव का अर्जुन नामक व्यक्ति उसे आम तोड़ने के लिए घर से लिवा गया जब देर रात तक श्याम बहादुर घर वापस नहीं आया तो परिजन उसे खोजने लगे और उसकी कहीं खबर नहीं लगी सुबह लोगों द्वारा जानकारी दिया गया उसके भाई की लाश राजापुर उमरी गांव ,थाना चांदा जिला सुल्तानपुर में तालाब के किनारे पड़ी हुई है,चांदा पुलिस शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इधर परिजन थाना चांदा गए और तहरीर दिए पर पुलिस एफ आई आर न लिख उसे वापस कर दिए कहे कि आप अपनी एफ आई आर पट्टी कोतवाली में जाके लिखावे शनिवार की सुबह मृतक की पत्नी रेखा व भाई तेगबहादुर पट्टी कोतवाली आकर घटना की तहरीर थाने में दी परंतु पट्टी पुलिस एफ आई आर ना लिखकर उसे वापस कर दिया कहां की जाकर चांदा थाने में रिपोर्ट दर्ज करें इस तरह मृतक का परिवार दर-दर भटक रहा है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com