हरदोई-
जिले की बेनीगंज पुलिस ने बीती रात बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में गैर जनपदीय तीन शातिर बदमाशों को अवैध असलहों व चोरी की घटना में शामिल उपकरणों सहित दबोच लिया । बेनीगंज कोतवाली प्रभारी राजकरन शर्मा जी ने बताया की पकड़े गए बदमाश बहुत ही शातिर किस्म के हैं जिन पर चोरी आदि के कई मामले दर्ज हैं।पकड़े गए सभी बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया। जारी प्रेस नोट में बताया गया की तीन शातिर बदमाश मुन्ना उर्फ टाईगर पुत्र सुल्तान निवासी ढकियापुर थाना पिसावां जनपद सीतापुर इसी गांव का उसका साथी नरेश पुत्र पंचम और श्रीचंद पुत्र श्रीकृष्ण निवासी उपरोक्त बीती रात बघौली थाना क्षेत्र के गोंडाराव में ज्वैलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।जिनको मुखबिर की सूचना पर बेनीगंज पुलिस ने चारों ओर से घेर कर बहिपरा पैट्रोल पंप के पास हुई मुठभेड़ के बाद दबोच लिया । बदमाशों के पास से पुलिस ने दो अदद अवैध असलहें चार कारतूस दो खोखा कारतूस और चोरी की घटनाओं में शामिल उपकरणों को बरामद कर लिया। पुलिस ने यह भी जानकारी दी की उक्त बदमाश इसके पहले भी जिले में लूट चोरी आदि की बड़ी वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई