November 6, 2024

बेलवा बाबू में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Spread the love

ग्रामीण आयुष मिशन भारत सरकार के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भटनी एवं रायबारी के संयुक्त तत्वाधान में चला कार्यक्रम

अमिटरेखा-परवेज आलम
हतवा भटनी (देवरिया)।

स्थानीय विकास खंड के ग्राम सभा बेलवा बाबू में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भटनी व रायबारी के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण किया गया।आयुष आप के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण आयुष मिशन भारत सरकार के अंतर्गत शनिवार को बेलवा बाबू में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भटनी एवं रायबारी के संयुक्त रूप डॉ अभिषेक आनन्द की देख-रेख में शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमे विभिन्न रोगों के मरीज़ो का इलाज कोविड19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर किया गया। शिविर में कुल 172 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें 78 महिलाएं, 69 पुरूष, 25 बच्चें सम्मिलित रहे। शिविर में अस्पताल की तरफ से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रायबारी के इंचार्ज फार्मेसिस्ट महेंद्र कुमार, अशोक व जगन ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र शाही, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव, उग्रसेन शाही, नीरज शाही, नागेंद्र सिंह, रामहित प्रसाद, विरेंद्र यादव, पंकज साह, अर्जुन यादव, अशोक शाही, सुनील श्रीवास्तव, रिंकू शाही, राकेश सिंह मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।

5270cookie-checkबेलवा बाबू में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन