अमिट रेखा – विकाश
भागलपुर -देवरिया
रविवार की शाम मगहरा के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ज्ञात हो सलेमपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी लाला निवासी प्रमोद कुमार जो अपने भतीजी बंदना को मोटरसाइकिल से साथ लेकर अपने घर जा रहे थे कि मुसैला मईल मार्ग पर खुखुंदू थाना क्षेत्र के मगहरा चौराहे के पास एक ट्रक ने उनको ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार वंदना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई l ट्रक चालक और खलासी ने ट्रक को खड़ा करके फरार हो गया बंदना की शादी खुखुंदू थाना क्षेत्र के सरया गांव में हुआ है बन्दना अपने चाचा के साथ अपने मायके जा रही थी ।मौके पर पहुंच कर खुखुंदू थानाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा