अमिट रेखा-संतोष पाठक
—————-
गोपालगंज 16 सितंबर ।गोपालगंज एन एच 85 थावे – बंजारी बाईपास रोड से हटाया गया अतिक्रमण। जेसीबी से तोड़ा गया भवन सदर सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कारवाई।
मकान मालिक मनोज दुबे का कहना है कि मकान वाली जमीन मेरी मां शांति देवी के नाम से था जिस पर मैं मकान बना कर रह रहा था और बाई पास रोड निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा मेरे मकान सहित जमीन का अधिग्रहण किया गया है पर मकान और जमीन का प्रशासन द्वारा सही मूल्यांकन नहीं किया गया है. आवासी मकान को कृषि योग्य भूमि दिखाकर जमीन का मूल्यांकन किया गया है ।इस संदर्भ में मैं छपरा कमिश्नर के समक्ष आर्बिट्रेशन बाद 57/2020 दाखिल किया हूं जो सुनवाई में चल रहा है .साथ ही एक और बाद सब जज 1 गोपालगंज के न्यायालय में जमीन अधिग्रहण बाद संख्या 25/2017 दाखिल किया हूं उक्त दोनों मुकदमे में बिना कोई आदेश आए प्रशासन के द्वारा जबरन मेरे मकान को तोड़ दिया गया. और इस संदर्भ में मुझे आज तक प्रशासन द्वरा एक पैसा भी मकान या जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया .जबकि सी ओ गोपालगंज सदर का कहना है कि मकान मालिक को मुआवजा दे दिया गया है. मुआवजा मिलने के बाद भी बाईपास सड़क पर किया गया था अतिक्रमण।
More Stories
पिकअप की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत
पटहेरवा पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही