अमिट रेखा अखिलेश शर्मा– फरेंदा महराजगंज।जनपद महाराजगंज स्थित बृजमनगंज ब्लॉक पर आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया है परंतु इस आयोजन में सिर्फ एक स्टाल श्रम विभाग फरेंदा द्वारा पंजीकरण हेतु लगाया गया है और इसके अतिरिक्त कोई भी भर्ती कंपनी यहां नहीं पहुंची है जिसके कारण काफी नवयुवक मायूस महसूस कर रहे हैं बताते चलें कि पिछले दिनों विज्ञापन के माध्यम से प्रदेश स्तर पर सभी ब्लॉकों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना था जिसमें 16 वर्ष से आयु के ऊपर के नव युवक एवं युवतियां रोजगार मेले में आवेदन कर सकते तथा साथ ही उनका पंजीकरण सेवायोजन कार्यालय में होना अनिवार्य है आज जब सुबह 11:00 बजे मीडिया बृजमनगंज ब्लॉक पर पहुंची तो सिर्फ श्रम विभाग का एक स्टाल लगा हुआ था रोजगार मेले में श्रम विभाग द्वारा स्टाल लगाकर श्रमिकों का फार्म भरा जा रहा है श्रम विभाग ऑफिस फरेंदा से आए हुए बाबू आर के यादव उनके द्वारा रोजगार कैंप लगाया गया है अभी तक 2 फार्म भरे जा चुके हैं
बृजमनगंज रोजगार मेले में नहीं दिखी कंपनियां मायूस होकर लौटे नवयुवक
533900cookie-checkबृजमनगंज रोजगार मेले में नहीं दिखी कंपनियां मायूस होकर लौटे नवयुवक
More Stories
बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन
पिकअप की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत
पटहेरवा पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम