September 7, 2024

पिकअप की टक्कर से से बाइक सवार शिक्षक की मौत

Spread the love


अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
भटनी देवरिया। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नदावर घाट पूल पर मझौली राज की तरफ से सलेमपुर की तरफ तेज रफ़्तार से आ रही पिकअप ने सलेमपुर की तरफ से आ रहे एक बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी की बाइक सवार पूल की रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे नदी मे जा गिरा ।पुलिस व आस पास के लोगो की मदद से बॉडी को बाहर निकाला गया। युवक को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाईक ससवार शैलेंद्र द्विवेदी पुत्र राम नरेश द्विवेदी ग्राम सोहनपार तहसील भाटपार के रहने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार ये एक निजी स्कूल के अध्यापक थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पिकअप सहित ड्राइवर को गिरफ्त में लेकर बॉडी को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया।

53420cookie-checkपिकअप की टक्कर से से बाइक सवार शिक्षक की मौत