October 12, 2024

अनियंत्रित बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत, हंगामा

Spread the love

अनियंत्रित बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत, हंगामा
अमिट रेखा
राधेश्याम शास्त्री /विशुनपुरा / कुशीनगर
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पडरौना-तमकुही मुख्य मार्ग पर स्थित ब्लॉक मुख्यालय के समीप अनियंत्रित बाइक की ठोकर से बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सीएचसी कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए हंगामा करना शुरु कर दिया। मौके पर पहुंची विशुनपुरा पुलिस ने आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत दुदही के उदयभान सिंह की टोला निवासीनी इदनी पत्नी मौजुद्दीन उम्र 70 वर्ष गांव के समीप पडरौना तमकुही मुख्य मार्ग की पटरी पर खड़ी थी कि तमकुही की ओर से आ रही अनियंत्रित बाइक ने बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। बाइक सवार मौके का लाभ उठाकर बाइक छोड़ फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल महिला को सीएचसी दुदही में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समय से एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने से महिला ने दम तोड़ दिया। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर एसआई निरंजन राय, एसआई जगमेंद्र पहुंच लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

105200cookie-checkअनियंत्रित बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत, हंगामा